यूपी के बांदा जिले में हुए डबल मर्डर में हुआ बड़ा खुलासा, जकरीन को धारदार हथियार से गोदा की हत्या

बांदा बांदा के महबरा गांव में प्रेमी-प्रेमिका दोहरे हत्याकांड में जकरीन के शव का दफनीना मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी…

Feb 19, 2025 - 19:15
 0  2
यूपी के बांदा जिले में हुए डबल मर्डर में हुआ बड़ा खुलासा, जकरीन को धारदार हथियार से गोदा की हत्या

यूपी-के-बांदा-जिले-में-हुए-डबल-मर्डर-में-हुआ-बड़ा-खुलासा,-जकरीन-को-धारदार-हथियार-से-गोदा-की-हत्या

बांदा

बांदा के महबरा गांव में प्रेमी-प्रेमिका दोहरे हत्याकांड में जकरीन के शव का दफनीना मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में बांदा स्थित उसकी ससुराल के कब्रिस्तान में किया गया। उधर, सबादा गांव के राहुल वाल्मिकी उर्फ मुर्शीद का अंतिम संस्कार के मुक्तिधाम में किया गया।

राहुल के शव का मंगलवार को डॉक्टरों के पैनल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें चोटों से मौत होने की पुष्टि हुई है। पिता गया प्रसाद ने पुलिस की मौजूदगी में मुक्तिधाम में राहुल का अंतिम संस्कार कराया।

उधर, महबरा गांव की जकरीन के शव का सोमवार को ही डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया था। इसमें धारदार हथियार से मौत होने की पुष्टि हुई थी। जकरीन के शव उसके ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया था।

राहुल के घर और जकरीन के घर में पुलिस का पहरा
परशुराम तालाब निवासी जकरीन के ससुर मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि सुबह कच्चा तालाब स्थित कब्रिस्तान में जकरीन का दफनीना किया गया है। इसमें जकरीन के पिता मोहम्मद हुसैन, भाई कैफ व पति इरफान भी मुंबई से आ गए थे। उधर, राहुल के घर और जकरीन के घर में पुलिस का पहरा है।

प्रेम प्रसंग का पता होता तो नहीं करते शादी
जकरीन के ससुर मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि महबरा गांव में उनकी नई रिश्तेदारी थी। जकरीन के साथ बड़े बेटे इरफान का 2024 में निकाह हुआ था। जकरीन की तबीयत खराब हो गई थी। वह दिसंबर और जनवरी में मायके गई थी। उन्हें जकरीन के प्रेम प्रसंग का पता नहीं था। पता होता तो वह शादी नहीं करते। इरफान के पेट में फोड़ा हो गया था। डेढ़ माह से इरफान का इलाज जेके हास्पिटल, मुंबई में चल रहा था। वह भी मुंबई में थे। जकरीन की हत्या होने पर पैलानी पुलिस उन्हें ले गई थी। वह भी पैलानी थाने में रहे। इस से उनकी काफी बदनामी हुई है। उन्होंने जकरीन के मोबाइल होने से इन्कार किया है।

गुस्से में राहुल ने अंजाम दी थी वारदात
पुलिस का दावा किया है कि राहुल ने मरने से पहले पुलिस के समक्ष यह बताया था कि वह बेहद गुस्से में था। इसी के चलते उसने जकरीन को चाकू मार दिया था। बचाव में आई जकरीन की छोटी बहन सीमा के भी चाकू लग गया था। राहुल के मोबाइल नंबर की पुलिस सीडीआर निकालवा रही है। सीडीआर से पता चलेगा कि राहुल खुद जकरीन के घर पहुंचा था या उसे बुलाया गया था।
 
चाकू घोंपकर युवती की हत्या, परिजनों ने युवक को पीटकर मार डाला

बांदा के पैलानी में धर्म परिवर्तन कराने के बाद भी प्रेमिका के परिवार वालों ने युवक से विवाह नहीं कराया। युवती का दूसरी जगह कर दिया गया। इससे नाराज युवक ने रविवार की रात प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। बेटी की चीख सुनकर जागे परिवार वालों ने युवक को लाठियों से पीटकर मार डाला।

पैलानी थाना क्षेत्र के महावरा गांव की जकरीन (23) की मां बताया कि रविवार की रात उनकी अपने कमरे में सो रही थी। उसी समय सबादा गांव निवासी राहुल वाल्मीकि उर्फ मुर्शीद (27) रात करीब डेढ़ बजे छत का जाल हटाकर उसके कमरे में घुस गया। बातचीत और विवाद के बाद उसने जकरीन के सीने और हाथ में चाकू मार दिया। बेटी के चीखने पर वह जाग गईं। बेटी को लहूलुहान देखकर उन्होंने शोर मचाया। इस पर घर के अन्य लोग आ गए। आक्रोशित परिजनों ने उसे लाठियों से पीटकर मरणासन्न कर दिया।

प्रधान की सूचना पर रात करीब तीन बजे पुलिस ने युवक और युवती को जसपुरा सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया। राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब आधे घंटे बाद ही उसकी भी मौत हो गई।

राहुल के पिता गया प्रसाद वाल्मीकि ने बताया कि रात करीब नौ बजे बेटा राहुल और वह खाना खाकर सो गए थे। रात में किस समय राहुल महावरा पहुंचा, उन्हें नहीं पता। उन्होंने जकरीन की मां, बहन और चाचा के खिलाफ पैलानी थाने में राहुल की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि दोनों में तीन साल से प्रेम-प्रसंग था।

राहुल को युवती और उसकी मां ने निकाह का आश्वासन दिया था। इस पर उसने धर्म परिर्वतन भी कर लिया था। इसके बाद भी जकरीन का निकाह राहुल से न कराकर शहर कोतवाली के परशुराम तालाब निवासी युवक से करा दिया गया। इसी से राहुल आक्रोशित था।
 
एहतियात के तौर पर सबादा गांव में आरोपी राहुल और महावरा गांव में युवती के घर पर पुलिस तैनात की है। महावरा गांव में युवक ने युवती को चाकू मार दिया। आक्रोश में युवती के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। दोनों की मौत हो गई है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  -अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, बांदा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow