कबीरधाम जिले में कल पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, पोलिंग पार्टी रवाना होना शुरू

कबीरधाम कबीरधाम जिले में कल गुरुवार को पंचायत चुनाव का दूसरा चरण के तहत वोटिंग होगी। इसे लेकर आज सुबह…

Feb 19, 2025 - 19:15
 0  2
कबीरधाम जिले में कल पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, पोलिंग पार्टी रवाना होना शुरू

कबीरधाम-जिले-में-कल-पंचायत-चुनाव-का-दूसरा-चरण,-पोलिंग-पार्टी-रवाना-होना-शुरू

कबीरधाम

कबीरधाम जिले में कल गुरुवार को पंचायत चुनाव का दूसरा चरण के तहत वोटिंग होगी। इसे लेकर आज सुबह से मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टी रवाना होना शुरू हो गई है। कबीरधाम जिले के बोड़ला व पंडरिया ब्लॉक के 268 ग्राम पंचायत में चुनाव होना है। इसके लिए 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें करीब 3.31 लाख मतदाता वोट डालेंगे।

इसके अंतर्गत जिला पंचायत व जनपद सदस्य, सरपंच व पंच का निर्वाचन होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए दूसरे चरण 20 फरवरी को पंडरिया व बोड़ला ब्लॉक के 8 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन होगा। इसमें जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07 व क्षेत्र 08 शामिल है।

आज बोड़ला ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद स्कूल बोड़ला व पंडरिया ब्लॉक के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल पंडरिया से मतदान दल को सामाग्री वितरण किया जा रहा है। आज दोपहर तक 655 मतदान केन्द्र में पोलिंग पार्टी अपनी आमद दे देगी। पंडरिया ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर सुशील कुमार सोनपिपरे ने बताया कि पंडरिया जनपद पंचायत अंतर्गत पंच पद के 945 वार्ड के लिए 2080 प्रत्याशी मैदान पर है। सरपंच पद के 134 ग्राम पंचायत के लिए 537 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 25 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 139 प्रत्याशी मैदान पर है।इस ब्लॉक में कुल मतदाता 1 लाख 85 हजार 752 है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow