मप्र विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में सिर्फ नौ बैठकें होंगी

भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च…

Feb 6, 2025 - 19:15
 0  2
मप्र विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में सिर्फ नौ बैठकें होंगी

मप्र-विधानसभा-का-बजट-सत्र-10-मार्च-से-शुरू-होगा,-24-मार्च-तक-चलने-वाले-सत्र-में-सिर्फ-नौ-बैठकें-होंगी

भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा। 15 दिवसीय सत्र में 9 बैठकें होंगी। इस दौरान सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी।। इसकी अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को जारी कर दी गई है।

विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च  तक प्राप्त की जाएंगी। वहीं, स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267- क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में चार मार्च से कार्यालय में प्राप्त की जाएंगी।

कब क्या होगा?
1. सोमवार, 10 मार्च: राज्यपाल का अभिभाषण,  अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव
2. मंगलवार, 11 मार्च: प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य  
3. बुधवार, 12 मार्च: प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
4. गुरुवार, 13 मार्च: प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
5. शुक्रवार, 14 मार्च: अवकाश (होली)
6. शनिवार, 15 मार्च: अवकाश
7. रविवार, 16 मार्च: अवकाश
8. सोमवार, 17 मार्च: प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
9. मंगलवार, 18 मार्च: प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
10. बुधवार, 19 मार्च: अवकाश (रंगपंचमी)
11. गुरुवार, 20 मार्च: प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
12. शुक्रवार, 21 मार्च: प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य  (डेढ़ बजे तक), अशासकीय कार्य
13. शनिवार, 22 मार्च: अवकाश
14. रविवार, 23 मार्च: अवकाश
15. सोमवार, 24 मार्च: प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow