ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, आय से 12 सौ प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति

 मंडला आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के दल ने जिले की बिछिया नगर पालिका में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी(दिहाड़ी) शिवप्रसाद…

Feb 16, 2025 - 15:15
 0  2
ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, आय से 12 सौ प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति

ईओडब्ल्यू-ने-मारा-छापा,-आय-से-12-सौ-प्रतिशत-अधिक-मिली-संपत्ति

 मंडला
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के दल ने जिले की बिछिया नगर पालिका में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी(दिहाड़ी) शिवप्रसाद झारिया के घर पर शनिवार को छापा मारा। लगभग आठ घंटे तक चली कार्रवाई में झारिया के पास तीन करोड़ पांच लाख रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का पता चला है।

वैधानिक आय से 1200 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिलने पर ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। बैंक खातों और अचल संपत्तियों की जांच जारी है।

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज

मात्र दस हजार रुपये प्रति महीने कमाने वाला आरोपित शिवांशी ग्रीन साल्यूशन, शिवांशी इंडिया निधि और शिवांगी ट्रेवल्स कंपनी में डायरेक्टर भी है। शिवांसी ग्रीन कंपनी प्रदेश भर में सोलर पैनल लगाने का काम करती है।

शिवांसी इंडिया निधि कंपनी बैंकिंग व्यवसाय का कार्य करती है और शिवांगी ट्रेवल्स में चार इनोवा क्रिस्टा वाहन दर्ज हैं। वाहनों की कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। तीनों कंपनियों के चार दफ्तर मंडला में अलग-अलग स्थानों पर हैं। इसके अलावा घरेलू सामान, नकद राशि, गहने सहित कुल 32 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति मिली है।

लक्जरी वाहन की करता है सवारी

    जांच दल ने पाया कि आरोपित शिवकुमार झारिया 45 लाख रुपये कीमत की एमजी हेक्टर ग्लोस्टर वाहन में सवारी करता है।

    उसके पास एक भवन व चार रहवासी प्लाट भी हैं, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख 57 हजार 858 रुपये आंकी गई है। 29 लाख 72 हजार रुपये की 12 बीमा पालिसियां भी मिली हैं।

    पांच लाख रुपये के दो एफडीआर पाई गईं। दैवेभो शिवांगी ट्रेवल्स का डायरेक्टर है, जिसकी कंपनी दिल्ली में कुल चार इनोवा क्रिस्टा वाहनों का संचालन कर रही है।

    वाहनों की कुल कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपये है। आरोपित की कंपनी व उसके नाम से वाहनों की कुल कीमत एक करोड़ 50 लाख 23 हजार 768 रुपये पाई गईं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow