दिन-दहाड़े घर में भाई-बहन की हत्या, आंगन में खून से लथपथ पड़े शव, डबल मर्डर से इलाके में खौफ का माहौल

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सोमवार को अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद…

Jan 14, 2025 - 05:45
 0  2
दिन-दहाड़े घर में भाई-बहन की हत्या, आंगन में खून से लथपथ पड़े शव, डबल मर्डर से  इलाके में खौफ का माहौल

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सोमवार को अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों के शव घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में मिले. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और क्यों की. सिटी कोतवाली के पास पुरानी हटरी मार्केट का है. यहां दो बुजुर्ग भाई-बहन रहते थे. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी है. दोनों के शव घर के आंगन में मिले. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई है. कोतवाली पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक की पहचान सीताराम जायसवाल और महिला की पहचान अन्नपूर्णा जायसवाल के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों भाई-बहन हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों का किसी से कोई विवाद नहीं था।

दोनों के शरीर पर चोट के निशान

दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं। सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। आशंका है कि देर रात वारदात को अंजाम दिया गया। सोमवार दोपहर जब लोगों को भनक लगी तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। हत्या की वजह का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल मामले में अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow