ब्लाक कांग्रेस चितरंगी द्वारा अहंकारी_प्रहलाद” का किया गया पुतला दहन

चितरंगी बीजेपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा “जनता को भिखारी” कहने के विरोध में आज ब्लाक कांग्रेस चितरंगी द्वारा…

Mar 7, 2025 - 11:45
 0  2
ब्लाक कांग्रेस चितरंगी द्वारा अहंकारी_प्रहलाद” का किया गया पुतला दहन

ब्लाक-कांग्रेस-चितरंगी-द्वारा-अहंकारी-प्रहलाद”-का-किया-गया-पुतला-दहन

चितरंगी
बीजेपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा “जनता को भिखारी” कहने के विरोध में आज ब्लाक कांग्रेस चितरंगी द्वारा तहसील कार्यालय के सामने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार चितरंगी ऋषिनारयण सिंह के हाथो मे ज्ञापन शौपा गया जिसमे उनको मंत्री पद से हटाने की मांग की है।
कार्यक्रम के दौरान देखा गया कि पुलिस खड़ी होकर देख रही है कुछ समय बाद जाकर जलाते पुतले को लेकर भागे।

कार्यक्रम मे मौजूद रहे पूर्व विधायक सरस्वती सिंह जिला पंचायत सदस्य सोमदेव ब्रम्ह जूदेव, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम, ब्लाक अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान, भूपनारायण सिंह, आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विजय सिंह, जनपद सदस्य जगत सिंह, विपुल धर द्विवेदी, भूपेंद्र द्विवेदी, विजय बहादुर सिंह,विद्याकांत जायसवाल, एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow