सिंगरौली में भी आया हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला, दो शातिर महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

 सिंगरौली में भी आया हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला, दो शातिर महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार सरई पुलिस ने की…

Mar 7, 2025 - 11:45
 0  2
सिंगरौली में भी आया हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला, दो शातिर महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली-में-भी-आया-हनी-ट्रैप-का-सनसनीखेज-मामला,-दो-शातिर-महिला-समेत-चार-आरोपी-गिरफ्तार

 सिंगरौली में भी आया हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला, दो शातिर महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

सरई पुलिस ने की कार्रवाई, सरपंच मझौली पाठ से महिला मांग रही थी 10 लाख कैश

सिंगरौली

सिंगरौली  जिले में हनी ट्रेप से जुडे एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। हनी ट्रेप से जुडे दो शातिर महिलायें दो पुरूष के सहारे मझौली पाठ के सरपंच को फसाने और 10 लाख रूपये ऐठने का षड़यंत्र  रच रही थी। जहां सरपंच की रिपोर्ट पर पुलिस ने छानबीन करते हुए दो महिलायें समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सरई पुलिस को सफलता मिली है। सरपंच से 10 लाख रूपये की डिमांड की जा रही थी।

सरई थाना टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया के मुताबिक ग्राम सरपंच मझौली पाठ देवी सिंह ने सरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक रंजना सिंह नाम की महिला फोन से बातचीत कर संबध बनाने को दबाव डालने पर सहमति से संबध बनाने पर अगले ही दिन उक्त महिला एवं उसकी एक भाभी द्वारा मोबाइल पर 10 लाख रुपये मांगने और नही देने पर बलात्कार एवं अपहरण के मामले में फसाने के लिये धमकी दी जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 308(7) 3(5), बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। इस दौरान सरई पुलिस ने विवेचना पीड़ित को फोन कर फसाने वाली लड़की अभिरक्षा में ली गई। पकड़ी गई विमला साकेत निवासी कुर्सा थाना जियावन ने बताया की इसके द्वारा सरई में रहने वाले इम्तियाज अली नाम के व्यक्ति से मिलकर पूरा षड़यंत्र पूर्वक सरपंच मझौली पाठ का मोबाइल नम्बर देकर बात कर अपना असली नाम छिपाकर फसाने एवं इस कार्य में अपनी रिस्ते की बुआ ममता साकेत , फूफा राजकुमार साकेत का भी शामिल होना स्वीकार की। जहां उक्त आरोपियों को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया। टीआई ने आगे बताया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में धनवान व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें इस प्रकार के प्रकरणों में फसाने की बात स्वीकार की। चारों आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं।

 बुआ-फुफा भी शामिल
पुलिस ने जब आरोपी युवती को  दबोचकर पूछताछ करने लगी तो उस दौरान युवती ने अपना असली नाम उजागर की । पहले वह रंजना बन कर उगाही-बगाही ब्लैकमेलिंग कर रही थी और इस ब्लैकमेलिंग में इसकी बुआ व फुफा शामिल थे और पुलिस के कड़ी पूछताछ के बाद युवती ने अपना असली नाम ममता बताई है। सरई पुलिस ने इसी कड़ी से आगे बढ़ते हुए शातिर कथन के अनुसार तीन अन्य आरोपियों को दबोचते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहां आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिले में इस तरह का सनसनी खेज मामला पहली बार सामने आने पर लोगबाग जहां तरह-तरह की चर्चाए कर रहे है। वही सरई पुलिस के इस कार्रवाई से लोग जहां खुश है। वही लोगबाग ऐसे फ्र ाड लोगों से बचने के लिए लोग सलाह दे रहे हैं।
 जितेंद्र सिंह भदौरिया SHO थाना सरई जिला सिंगरौली।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow