वित्त मंत्री निर्मला बोलीं, ‘जनता द्वारा, जनता के लिए’ आयकर में कटौती वाला है बजट

नई दिल्ली। व्यक्तिगत आयकरदाताओं को कर में सबसे बड़ी छूट देने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमने…

Feb 2, 2025 - 15:30
 0  2
वित्त मंत्री निर्मला बोलीं, ‘जनता द्वारा, जनता के लिए’ आयकर में कटौती वाला है बजट

वित्त-मंत्री-निर्मला-बोलीं,-‘जनता-द्वारा,-जनता-के-लिए’-आयकर-में-कटौती-वाला-है-बजट

नई दिल्ली।

व्यक्तिगत आयकरदाताओं को कर में सबसे बड़ी छूट देने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमने मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज सुनी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को अब्राहम लिंकन को उद्धृत करते हुए आम बजट 2025-26 को ‘लोगों द्वारा, लोगों के लिए, लोगों का’ बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करों में कटौती के विचार के पूरी तरह समर्थन में थे, लेकिन नौकरशाहों को समझाने में समय लगा। सीतारमण ने एक साक्षात्कार में कहा, हमने मध्यम वर्ग की आवाज सुनी है, जो ईमानदार करदाता होने के बावजूद अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति न होने की शिकायत कर रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow