महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर राख, डोम सिटी में भी उठी आग की लपटें
प्रयागराज: महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बनी टेंट सिटी में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इससे पहले कि…



प्रयागराज: महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बनी टेंट सिटी में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टेंट सिटी के एक दर्जन से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी तरह नैनी के अरैल स्थित मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 25 में बनी डोम सिटी में गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
What's Your Reaction?






