मध्य प्रदेश में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, 5 हजार की घूस लेते ITI का बाबू गिरफ्तार

कटनी मध्य प्रदेश में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला कटनी जिले से सामने…

Mar 4, 2025 - 21:15
 0  2
मध्य प्रदेश में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, 5 हजार की घूस लेते ITI का बाबू गिरफ्तार

मध्य-प्रदेश-में-करप्शन-के-मामले-थमने-का-नाम-नहीं-ले-रहे,-5-हजार-की-घूस-लेते-iti-का-बाबू-गिरफ्तार

कटनी
मध्य प्रदेश में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है। जहां आईटीआई के एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि बाबू ने प्रशिक्षण अधिकारी से घूस मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, कटनी के शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर पदस्थ आनंद चौधरी ने जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि आईटीआई में सहायक (सहायक ग्रेड-3) के पद पर काम करने वाले संदीप कुमार ने रिश्वत की मांग की है। आनंद चौधरी ने बताया कि वेतन वृद्धि, एरियर की राशि का बिल करने और भुगतान करने के बदले 6000 की घूस मांगी थी।
ये भी पढ़ें: EOW की बड़ी कार्रवाई: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को रिश्वत लेते दबोचा, दोनों को एक साथ किया ट्रैप, इस काम के बदले मांगी थी घूस

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के आधार पर सहायक संदीप कुमार को ट्रैप किया। संदीप को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आपको बता दें कि यह शासकीय आईटीआई कटनी के एनकेजे इलाके में स्थित है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow