भोपाल में युवक ने की आत्‍महत्‍या

भोपाल अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में तनाव से ग्रस्त एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक के…

Feb 16, 2025 - 23:15
 0  2
भोपाल में युवक ने की आत्‍महत्‍या

भोपाल-में-युवक-ने-की-आत्‍महत्‍या

भोपाल

अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में तनाव से ग्रस्त एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि स्वजनों ने बताया है कि नौकरी छूटने और शादी टूटने से युवक तनाव में था। अरेरा हिल्स थाना पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है।

मेडिकल की दुकान पर काम करता था
    पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय प्रदीप गिरी भीम नगर में रहता था। वह एक मेडिकल की दुकान पर काम करता था। कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर उसकी नौकरी छूट गई थी।
    इस दौरान जिस लड़की से उसकी शादी की बात चल रही थी। लड़की के घर वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया।
    इससे प्रदीप तनाव में रहने लगा था। शनिवार शाम को जब उसके स्वजन अलग-अलग काम से बाहर गए थे, तब उसने घर में अकेले शाम के समय फांसी लगा ली। रात को स्वजन घर पहुंचे तो वह फंदे पर टंगा दिखा।

आइटीआई कैंपस के बाहर झूलता मिला युवक का शव
    गोविंदपुरा स्थित आइटीआई कैंपस के बाहर एक खंभे पर बने फंदे पर युवक का शव झूलता मिला। मृतक की पहचान अशोका गार्डन निवासी 30 वर्षीय शुभम सूर्यवंशी के रूप में हुई है।
    वह कैंपस में ही चाय की दुकान लगाता था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अशोका गार्डन थाना पुलिस खुदकुशी मानकर मामले की जांच कर रही है।
    एसआई अजय कुमार दुबे के अनुसार शुभम मयूर विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। वह आइटीआई कैंपस में ही उसके पापा के साथ चाय की दुकान लगाता था।
    शनिवार को दुकान बंद करने के बाद वह घर नहीं लौटा, वहीं आइटीआई में हास्टल के छात्रों ने उसे फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। रविवार को उसका पीएम करवा दिया गया है।
    पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। इधर अशोका गार्डन में ही एक 32 वर्षीय रोहित कनोजिया ने घर में फांसी लगा ली।
    स्वजनों का कहना है कि वह नशे का आदी थी, जिससे पत्नी छोड़कर चली गई थी। साथ ही वह एक महीने पहले नशामुक्ति केंद्र से वापस आया था।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow