भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का कमाल, 48 घंटे में 52 प्राइवेट जेट्स उतरे

भोपाल  राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान कमाल का काम दिखाया। एयरपोर्ट ने कई…

Feb 28, 2025 - 11:00
 0  2
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का कमाल, 48 घंटे में 52 प्राइवेट जेट्स उतरे

भोपाल-के-राजा-भोज-एयरपोर्ट-का-कमाल,-48-घंटे-में-52-प्राइवेट-जेट्स-उतरे

भोपाल
 राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान कमाल का काम दिखाया। एयरपोर्ट ने कई विमानों की आवाजाही को बड़ी कुशलता से संभाला। इस दौरान एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान और 52 प्राइवेट जेट (आने और जाने दोनों) एयरपोर्ट पर आए। लगभग 15 प्राइवेट जेट 24 और 25 फरवरी को एयरपोर्ट पर ही रुके रहे।

किसी भी तरह की उड़ानों के लिए तैयार एयरपोर्ट

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि दुबई से एक चार्टर्ड फ्लाइट आई थी। अवस्थी ने कहा, ‘सभी उड़ानों को पूरी सुविधाएं दी गईं।’ नियमित उड़ानें भी इन अतिरिक्त उड़ानों के साथ बिना किसी रुकावट के चलती रहीं। अवस्थी ने यह भी कहा, ‘अब हम किसी भी तरह की उड़ानों के लिए पूरी तरह तैयार हैं, भोपाल एयरपोर्ट ने यह साबित कर दिया है।’
कमाल का दिखा मैनेजमेंट

GIS के दौरान, एयरपोर्ट स्टाफ ने दुबई से आए एक इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट और बीस प्राइवेट जेट्स को संभालने के लिए बहुत अच्छा तालमेल दिखाया। दुबई की फ्लाइट में तीन यात्री थे जो समिट में शामिल होने आए थे। एयरपोर्ट पर 24 और 25 फरवरी को काफी ज़्यादा काम का बोझ था, क्योंकि पंद्रह प्राइवेट जेट रात भर वहीं खड़े रहे। इतनी व्यस्तता के बावजूद, एयरपोर्ट ने अपनी नियमित व्यावसायिक उड़ानों का शेड्यूल बिना किसी देरी या रुकावट के बनाए रखा।
बिना रुके काम करती रहीं टीम

ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने बिना रुके काम किया ताकि सभी काम सुचारू रूप से चलते रहें। उन्होंने सभी विमानों के लिए ईंधन भरने, मेंटेनेंस चेक और यात्रियों की देखभाल जैसी सभी ज़रूरी सेवाएं दीं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर ने बढ़े हुए टेकऑफ़ और लैंडिंग को बड़ी कुशलता से मैनेज किया। अवस्थी ने आगे बताया, ‘एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर एक साथ कई तरह के विमानों को संभालने के लिए पर्याप्त साबित हुआ। पार्किंग बे में प्राइवेट जेट के साथ-साथ नियमित व्यावसायिक विमानों के लिए भी जगह रही। टर्मिनल बिल्डिंग ने अतिरिक्त यात्रियों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कुशलता से संभाला।’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow