भंडारी ने UGC NET (JRF) परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल के साथ देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर किया नाम रोशन

बुरहानपुर बुरहानपुर की पूजा भंडारी ने UGC NET (JRF) परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल के साथ देशभर में तीसरी रैंक हासिल…

Mar 6, 2025 - 00:45
 0  2
भंडारी ने UGC NET (JRF) परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल के साथ देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर किया नाम रोशन

भंडारी-ने-ugc-net-(jrf)-परीक्षा-में-99.98-पर्सेंटाइल-के-साथ-देशभर-में-तीसरी-रैंक-हासिल-कर-किया-नाम-रोशन

बुरहानपुर
बुरहानपुर की पूजा भंडारी ने UGC NET (JRF) परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल के साथ देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। 10 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच अपनी कड़ी मेहनत और लगन से टॉप 3 में जगह बनाकर उन्होंने इतिहास रच दिया।

शिक्षा के साथ समाज सेवा में भी अग्रणी
पूजा सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय हैं। वह पिछले दो वर्षों से “हैप्पी टेल्स” नामक समूह चला रही हैं, जो अनाथ और बीमार पशुओं की देखभाल करता है।

महिलाओं के लिए प्रेरणा
पूजा का मानना है कि हर महिला को आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करना चाहिए। उनकी इस उपलब्धि से बुरहानपुर जिले में खुशी की लहर है, और वे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow