बजट एक नजर में लुभावना है। सैलरी क्लास के बल्ले बल्ले परंतु सीनियर सिटीजन की उपेक्षा

भोपाल। सैलरी क्लास के लोगों के लिए जिनकी आय 12 लाख 75000 अंदर है, उन्हें किसी प्रकार का कोई टैक्स…

Feb 4, 2025 - 21:00
 0  2
बजट एक नजर में लुभावना है। सैलरी क्लास के बल्ले बल्ले परंतु सीनियर सिटीजन की उपेक्षा

बजट-एक-नजर-में-लुभावना-है।-सैलरी-क्लास-के-बल्ले-बल्ले-परंतु-सीनियर-सिटीजन-की-उपेक्षा

भोपाल। सैलरी क्लास के लोगों के लिए जिनकी आय 12 लाख 75000 अंदर है, उन्हें किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा! इस पर बैंक से रिटायर्ड प्रदीप कुमार सक्‍सेना का कहना है कि हमारे समाज का एक बड़ा हिस्सा सीनियर सिटीजन एवं सुपर सीनियर सिटीजन है जिन्होंने लगभग 30 से 40 वर्ष देश के विकास में योगदान एवं सेवा देकर अपने अथक परिश्रम से कुछ पूंजी एकत्रित की है जिसके ऊपर भी सरकार पूर्व में  टैक्स ले चुकी हैं (जब  उन्होंने इसे अर्जित किया था) तो अब तो उस राशि को टैक्स के दायरे में नहीं लाना चाहिए। सक्‍सेना ने बताया कि वृद्धजनों को स्वास्थ्य संबंधी बीमा की आवश्यकता अनिवार्य है उस पर भी सरकार जीएसटी लेती है जबकि मेडिकल इंश्योरेंस की संपूर्ण राशि कम से कम सीनियर सिटीजन / सुपर सीनियर सिटीजन हेतु टैक्स फ्री की जानी चाहिए। क्या हम इतने निर्मोही हो गए हैं कि हम सेवानिवृत्ति कर्मचारियों से उनकी अंतिम सांस तक टैक्स लेते रहेंगे इस विषय पर सरकार को अवश्य विचार करना चाहिए।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow