प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी प्रदेश को नए एयरपोर्ट की सौगात देंगे, एयरपोर्ट दतिया में बनकर तैयार

दतिया  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने 24 फरवरी कोक भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअली…

Feb 21, 2025 - 10:00
 0  2
प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी प्रदेश को नए एयरपोर्ट की सौगात  देंगे, एयरपोर्ट दतिया में बनकर तैयार

प्रधानमंत्री-मोदी-24-फरवरी-प्रदेश-को-नए-एयरपोर्ट-की-सौगात-देंगे,-एयरपोर्ट-दतिया-में-बनकर-तैयार

दतिया
 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने 24 फरवरी कोक भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअली शुभारंभ कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं।  184 एकड़ के क्षेत्र में दतिया का एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है।

 184 एकड़ में फैला हुआ दतिया एयरपोर्ट साढे सात लाख से ज्यादा की आबादी को सेवाएं देगा। जिसमें दतिया आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मुरैना, शिवपुरी और एमपी से लगे यूपी के ललितपुर और मऊरानीपुर के रहने वालों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

दतिया हवाई अड्डे से अब 24 तारीख से हवाई यात्राएं शुरू हो जाएगी। पहली फ्लाइट भोपाल से  दतिया, दतिया से खजुराहो होते हुए भोपाल उड़ेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर साजिद हकीम ने बताया कि पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से दतिया में हवाई अड्डा शुरू होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले को एक बड़ी सौगात दतिया हवाई अड्डे के रूप में मिलने जा रही है। अगर हम बात करें तो आसपास के राज्यों की जैसी झांसी उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डा नहीं है, अब दतिया में हवाई अड्डा बन जाने से उत्तर प्रदेश के रहवासी हवाई यात्रा दतिया से कर सकेंगे।

24 फरवरी को शुभारंभ के बाद से ही दतिया हवाई अड्डे को आम यात्रियों के लिए शुरु कर दिया जाएगा। पहली फ्लाइट भोपाल से दतिया, दतिया से खजुराहो होते हुए वापस भोपाल के लिए रवाना होगी।
अन्य राज्यों में भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी
एयरपोर्ट के डायरेक्टर साजिद हकीम के अनुसार, पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से दतिया में हवाई अड्डा शुरू होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले को एक बड़ी सौगात दतिया हवाई अड्डे के रूप में मिलने जा रही है। अगर हम बात करें तो आसपास के राज्यों की तो उत्तर प्रदेश के झांसी में हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन अब दतिया में हवाई अड्डा बन जाने से उत्तर प्रदेश के सरहदी क्षेत्रों में रहने वाले भी दतिया से हवाई यात्रा कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow