पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों की सांसें अटकीं, अफरातफरी मची

चेन्नई: विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। प्राप्त जानकारी के…

Jan 14, 2025 - 20:30
 0  3
पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों की सांसें अटकीं, अफरातफरी मची

चेन्नई: विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि आवाज सुनते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे के बाद अन्य ट्रेनों के लिए रास्ता साफ कर दिया गया। वहीं ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

टला हादसा

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। तेज आवाज सुनते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। ट्रेन रुकने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया। रेलवे के कर्मचारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचकर पटरी से उतरी ट्रेन की मरम्मत करने में सक्रियता से जुटे वहीं, विल्लुपुरम रेलवे पुलिस ने भी मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

सुबह 5.30 बजे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन करीब 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही थी। ट्रेन सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई थी। ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी, तभी उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया। ट्रेन के डिब्बे के पटरी से उतरने से इतनी तेज आवाज हुई कि लोको पायलट ने उसे सुन लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। इस हादसे की वजह से विल्लुपुरम रूट पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। आपको बता दें कि विल्लुपुरम-पुडुचेरी मेमू एक छोटी दूरी की ट्रेन है, जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow