थाना गौरिहार चौकी पहरा पुलिस ने 315 बोर देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

छतरपुर छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को…

Feb 11, 2025 - 12:00
 0  0
थाना गौरिहार चौकी पहरा पुलिस ने 315 बोर देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना-गौरिहार-चौकी-पहरा-पुलिस-ने-315-बोर-देशी-कट्टा-सहित-आरोपी-को-किया-गिरफ्तार

छतरपुर
छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है।
थाना गौरिहार चौकी पहरा पुलिस को आज दोपहर भ्रमण के दौरान पहरा सिसोलर रोड पर एक युवक के अवैध हथियार सहित होने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देखकर संदेही ने भागने का प्रयास किया,  रोककर तलाशी ली गयी। आरोपी के पास से 315 बोर देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया। अवैध हथियार कट्टा एवं कारतूस जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया, अवैध हथियार लिए घूम रहे अभियुक्त गुरुप्रसाद अहिरवार पिता रामकिशोर निवासी ग्राम सिसोलर थाना गौरिहार के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत थाना गौरिहार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुशनगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरिहार निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर, चौकी प्रभारी पहरा सहायक उप निरीक्षक प्रमिला यादव, प्र आर राजन सिंह, आरक्षक दीपक, शिवम की भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow