ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में उदय होगा विकास का सूरज

गुना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जनता का आभार जताते हुए कहा…

Feb 10, 2025 - 23:00
 0  0
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में उदय होगा विकास का सूरज

ज्योतिरादित्य-सिंधिया-ने-कहा-पीएम-मोदी-के-नेतृत्व-में-उदय-होगा-विकास-का-सूरज

गुना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जनता का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 27 वर्षों से जो प्रदेश विकास और प्रगति की राह से पूर्ण रूप से गुमराह हुआ था, अब वहां पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास का सूरज उदय होगा। दिल्ली को विकसित बनाने के संकल्प के सफऱ पर आज से हम निकल पड़े हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर द‍िया है। डबल इंजन सरकार अब दिल्ली की प्रगति को आगे बढ़ाएगी। 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को विकास के कामों के लिए जनादेश दिया है। पीएम मोदी का लक्ष्य गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का उत्थान करना है, जिससे विकसित दिल्ली का मार्ग प्रशस्त होगा।

वहीं, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज हमने सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ चाय पर चर्चा की, जिसे आप बैठक कह रहे हैं, हम नियमित रूप से ऐसी चर्चा करते हैं। सभी नए विधायकों का अभिनंदन किया गया। इस जीत के लिए मैं जनता का आभार जताता हूं। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार विकास की गति को आगे बढ़ाएगी।

विश्वास नगर विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल के कामों से तंग आ चुके थे। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों में भरोसा जताया है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत दिया है। हम जल्द ही सरकार का गठन करेंगे। आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीती मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow