इंदौर से प्रयागराज कुंभ जा रहे एक परिवार की कार मैहर में हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत

कटनी इंदौर से प्रयागराज कुंभ जा रहे एक परिवार की कार मैहर में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में…

Feb 23, 2025 - 23:00
 0  2
इंदौर से प्रयागराज कुंभ जा रहे एक परिवार की कार मैहर में हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत

इंदौर-से-प्रयागराज-कुंभ-जा-रहे-एक-परिवार-की-कार-मैहर-में-हादसे-का-शिकार,-3-लोगों-की-मौत

कटनी
इंदौर से प्रयागराज कुंभ जा रहे एक परिवार की कार मैहर में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में कटनी रेफर किया गया था। कटनी से जबलपुर ले जाते समय एक युवती ने भी दम तोड़ दिया।

डिवाइडर से टकराई कार
जानकारी के अनुसार इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना अंतर्गत इंद्रजीत नगर निवासी कचलानी परिवार के सदस्य कार से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने निकले थे। रविवार की सुबह उनकी कार मैहर के अमदरा व पकरिया के बीच बोरी गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

ड्राइवर सहित 3 की मौत
दुर्घटना में कार में सवार गीता कचलानी पति ईश्वर कचलानी 40 साल और चालक प्रसाद धर्रागवणकर 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ईश्वर कचलानी पिता बिक्रिया कचलानी 48 वर्ष और उनकी बेटी विनीता कचलानी 19 साल को गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही अमदरा थाना प्रभारी संजय दुबे मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को कटनी अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी लगते ही कटनी से उनके रिश्तेदार पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत में सुधार न होने पर विनीता को जबलपुर रेफर कर दिया गया।

अस्पताल ले जाते समय युवती की मौत
विनीता को रिश्तेदार जबलपुर लेकर जा रहे थे और पीरबाबा के पास ही उसने भी दम तोड़ दिया। जिसका शव वापस जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घायल ईश्वर का इलाज जारी है। घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow