इंग्लैंड के आदिल रशीद को ICC T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1, वरुण चक्रवर्ती की एंट्री टॉप-5 में

ICC T20I bowlers: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 3 मैचों का नतीजा आ चुका है। पहले दोनों मैच…

Jan 29, 2025 - 18:15
 0  2
इंग्लैंड के आदिल रशीद को ICC T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1, वरुण चक्रवर्ती की एंट्री टॉप-5 में

ICC T20I bowlers: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 3 मैचों का नतीजा आ चुका है। पहले दोनों मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे लेकिन तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड ने बाजी मारी। राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से मात दी और सीरीज में खुद को जिंदा रखा। इस जीत के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें अंग्रेज स्पिनर आदिल रशीद को जबरदस्त फायदा हुआ है। आदिल रशीद ने भारत के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। आदिल ने 4 ओवरों में महज 15 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत आदिल रशीद ने T20I गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। आदिल ने वेस्टइंडीज के अकील हुसैन से नंबर-1 का ताज छीना। आदिल के 718 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने टॉप-5 में मारी एंट्री 
एक तरफ जहां आदिल रशीद टॉप पर पहुंचे तो वहीं भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। चक्रवर्ती ने राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। इससे पहले उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भी कुल मिलाकर 5 विकेट अपनी झोली में किए थे। लगातार 3 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाने के बाद चक्रवर्ती ने T20I गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में 25 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए सीधे टॉप-5 में एंट्री मारी है। वरुण चक्रवर्ती के अब 679 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। चक्रवर्ती से आगे अब सिर्फ एडम जम्पा, वानिंदु हसरंगा और अकील हुसैन और आदिल रशीद हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने टॉप-5 में मारी एंट्री 
एक तरफ जहां आदिल रशीद टॉप पर पहुंचे तो वहीं भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। चक्रवर्ती ने राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। इससे पहले उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भी कुल मिलाकर 5 विकेट अपनी झोली में किए थे। लगातार 3 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाने के बाद चक्रवर्ती ने T20I गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में 25 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए सीधे टॉप-5 में एंट्री मारी है। वरुण चक्रवर्ती के अब 679 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। चक्रवर्ती से आगे अब सिर्फ एडम जम्पा, वानिंदु हसरंगा और अकील हुसैन और आदिल रशीद हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow