सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को सुनाई हमले की घटना

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले की जांच मुंबई पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस वारदात के 2 दिन गुजर जाने के…

Jan 19, 2025 - 12:16
 0  2
सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को सुनाई हमले की घटना

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले की जांच मुंबई पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस वारदात के 2 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। इस मामले में पुलिस करीना कपूर खान और उनके बच्चों की नैनी सहित करीब 40-50 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और अब जख्मी अभिनेता को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से भी पूछताछ की है। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उस रात क्या हुआ और उसने सैफ अली खान को कैसे अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर का बयान
मुंबई पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से पूछताछ कर रही है, जिसने वारदात वाली रात को सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने भजन सिंह राणा से पूरी डिटेल ली, जैसे किसने ऑटो रुकवाया था उस दौरान ऑटो में सैफ के अलावा और कौन-कौन था? जिस वक्त उसने सैफ के घर के पास ऑटो रोका तो उसने वहां क्या देखा? ऑटो में सैफ और तैमर क्या बातें कर रहे थे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब मुंबई पुलिस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से पूछ रही है। ताकि इस मामले में कोई क्लू मिल सके।

बीच रोड पर आकर ऑटो रुकवाया
भजन सिंह राणा ने बताया- ‘एक महिला ने बीच रोड पर आकर ऑटो रुकवाया। इस दौरान सैफ अली खान ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा था, जो पूरी तरह से खून से लथपथ था। सैफ अली खान के साथ ऑटो में उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी थे। तैमूर सैफ के साथ बीच में बैठे थे। अभिनेता ने भजन सिंह राणा से उन्हें अस्पताल पहुंचाने को कहा। तब तक उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये सैफ अली खान हैं।’

सैफ के साथ नहीं दिखीं करीना
भजन सिंह राणा ने आगे बताया- ‘जब सैफ अली खान अस्पताल पहुंचे, उन्होंने स्टाफ को अपना परिचय दिया और बताया कि ‘मैं सैफ अली खान हूं।’ सैफ का नाम सुनते ही हॉस्पिटल स्टाफ एक्टिव हो गया। इसके बाद सैफ रिक्शा से उतरे और हॉस्पिटल चले गए। हमने उनसे भाड़ा भी नहीं लिया। इस दौरान हमने सैफ के साथ करीना को नहीं देखा।’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow