सेवानिवृत्त 21 रेल कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

भोपाल 28 फरवरी 2025 को अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए 21 रेल कर्मियों को आज मण्डल कार्यालय में आयोजित…

Mar 1, 2025 - 17:00
 0  2
सेवानिवृत्त 21 रेल कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त-21-रेल-कर्मियों-को-दी-गई-भावभीनी-विदाई

भोपाल

28 फरवरी 2025 को अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए 21 रेल कर्मियों को आज मण्डल कार्यालय में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में माननीय मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंतिम निपटान राशि का वितरण एनईएफटी के माध्यम से किया गया। साथ ही, गोल्ड मैडल ,रेलवे पेंशन पोर्टल (आई-पास) के माध्यम से पेंशन भुगतान आदेश प्रपत्र, मानार्थ पास, पहचान पत्र तथा उदारीकृत चिकित्सा सुविधा कार्ड प्रदान किए गए। सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को स्वस्थ और सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर PNB बैंक की ओर से सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन स्कीम के बारे में अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण), सहायक मंडल वित्त प्रबंधक, रेलवे यूनियन, संघ एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, आल इंडिया रिटायर्ड रेलवेमेन्स फेडरेशन के प्रतिनिधि तथा कार्मिक और लेखा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

भोपाल मंडल अपने कर्मचारियों की दीर्घकालिक सेवा और समर्पण का सम्मान करता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow