शिवपुरी में टीचर के घर EOW का छापा,आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई

शिवपुरी  जिले के भोंती में एक शासकीय शिक्षक के घर EOW ने दस्तक दे दी. टीम सुबह 6 बजे शिक्षक…

Feb 5, 2025 - 14:00
 0  3
शिवपुरी में टीचर के घर EOW का छापा,आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई

शिवपुरी-में-टीचर-के-घर-eow-का-छापा,आय-से-ज्यादा-संपत्ति-की-शिकायत-पर-कार्रवाई

शिवपुरी
 जिले के भोंती में एक शासकीय शिक्षक के घर EOW ने दस्तक दे दी. टीम सुबह 6 बजे शिक्षक के घर पहुंची. जहां उन्होंने सोते समय घर की कुंदी खटखटा दी और सभी को जगा दिया और अंदर जा पहुंचे.

जानकारी के अनुसार भोंती में शासकीय शिक्षक सुरेंद्र सिंह भदोरिया के यहां आज सुबह 6 बजे ईओडब्ल्यू के अधिकारी एक दर्जन कर और एक बस पुलिस के साथ अचानक से पहुंची. जहाँ उन्होंने सुबह 6 बजे सभी लोगों को सोते से जगा दिया और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. अभी यह कार्रवाई लगातार जारी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow