पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 43 ब्लॉकों में होगा मतदान शुरू , 46,83,736 मतदाता डालेंगे वोट

  रायपुर  छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 43 ब्लॉकों में मतदान होगा. वोटिंग का समय सुबह…

Feb 20, 2025 - 13:45
 0  1
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 43 ब्लॉकों में होगा मतदान शुरू , 46,83,736 मतदाता डालेंगे वोट

पंचायत-चुनाव-के-दूसरे-चरण-में-43-ब्लॉकों-में-होगा-मतदान-शुरू-,-46,83,736-मतदाता-डालेंगे-वोट

 

रायपुर

 छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 43 ब्लॉकों में मतदान होगा. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. इस चरण में कुल 46,83,736 मतदाता वोट डालेंगे. 21 फरवरी को मतगणना होगी. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था.

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहे. दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांति पूर्ण मतदान कराने पोलिंग बूथों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow