दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने तीसरी गारंटी युवा उड़ान योजना का किया ऐलान

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी इस गारंटी को युवा उड़ान योजना का नाम दिया है,…

Jan 13, 2025 - 10:00
 0  2
 दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने तीसरी गारंटी युवा उड़ान योजना का किया ऐलान

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी इस गारंटी को युवा उड़ान योजना का नाम दिया है, जिसके तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी। कांग्रेस की इस गारंटी की घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने की है।इस योजना का ऐलान करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि  आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस मौके पर हम युवाओं के लिए अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान करने जा रहे हैं। युवाओं की पीड़ा पूरे देश में है और दिल्ली भी उससे अछूता नहीं है। बीजेपी और आप दोनों ही युवाओं की नब्ज तक नहीं पूछते। पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली में केवल आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और इसमें दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों सरकारें शामिल हैं। किसी ने भी दिल्ली की सुध नहीं ली।

अपने वादे पूरे करती है कांग्रेस
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करना अपनी जिम्मेदारी समझती है। तू तू मैं मैं की राजनीति खत्म कर हम रचनात्मक राजनीति करेंगे। अगर कांग्रेस जीतती है तो हम खासतौर पर यूथ पर फोकस करेंगे। अगर हम सरकार आती है तो दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत 8500 रुपये हर महीने देंगे। और युवाओं को इसी दौरान उनकी फील्ड में भी काम दिलाएंगे। दिल्ली में नाम पुकारने की राजनीति देखी जा रही है और लोगों को नए विकल्प की जरूरत है। पायलट ने इंडिया ब्लॉक में दरार पर बोलते हुए कहा कि हर राज्य की अपनी राजनीति और परिदृश्य होते हैं। पंजाब में आप और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे।  इंडिया ब्लॉक मजबूत है। हर राज्य इकाई की स्थिति अलग है। लोकसभा चुनाव के बीच लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक बनाया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow