ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की यूनिट 4 ने किया लगातार 100 दिन से ज्यादा विद्युत उत्पादन

भोपाल मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विद्युत गृहों के द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने की श्रृंखला में संजय गांधी ताप…

Jan 31, 2025 - 22:15
 0  1
ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की यूनिट 4 ने किया लगातार 100 दिन से ज्यादा विद्युत उत्पादन

ताप-विद्युत-गृह-बिरसिंहपुर-की-यूनिट-4-ने-किया-लगातार-100-दिन-से-ज्यादा-विद्युत-उत्पादन

भोपाल
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विद्युत गृहों के द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने की श्रृंखला में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने लगातार 100 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया है। रिकार्ड कायम करने वाली यूनिट 20 अक्टूबर 2024 से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है।

यूनिट नंबर 4 ने उत्पादन के साथ हासिल की अन्य उपलब्धियां
संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने विभिन्न मापदंडों में भी उपलब्धि हासिल की। यूनिट ने 89.44 फीसदी प्लांट अवेलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ), 86.32 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 8.71 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्धि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है।

जनरेटिंग कंपनी की 11 वीं यूनिट ने हासिल की उपलब्धि
इस वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल करने वाली यह 11 वीं यूनिट है। इस वित्तीय वर्ष में इसके पूर्व 10 यूनिट ने लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन करने की हासिल की है। इसके अलावा तीन यूनिट ने 200 से और एक बार 300 दिन तक अनवरत संचालित रहने का नया कीर्तिमान बनाया है।

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर के अभियंताओं व कार्मिकों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे इसी भावना से कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन के नए कीर्तिमान रचेंगे। उनकी बेहतर कार्यनिष्पत्ति से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बरकरार हुई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow