जिला भोपाल आबकारी कंट्रोलर गोयल ने की बड़ी कार्यवाही

भोपाल  कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोलर श्री…

Mar 8, 2025 - 12:15
 0  3
जिला भोपाल आबकारी कंट्रोलर गोयल ने की बड़ी कार्यवाही

जिला-भोपाल-आबकारी-कंट्रोलर-गोयल-ने-की-बड़ी-कार्यवाही

भोपाल

 कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोलर श्री एच. एस. गोयल के नेतृत्व में देर रात्रि को  नीलबड़,रातीबड़ क्षेत्र के साक्षी ढाबा,वन माल्ट,हंगरी हट,हाइड आउट, ट्री चैप्टर,वाइट आर्किड, आदि होटल/ ढाबों पर दबिश दी जाकर अवैध स्थल पर मदिरापान करने वालों पर एवं  इन होटल ढाबों के संचालकों/मालिकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए ।आज की कार्यवाही में कुल  31 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए ।वहीं एक दिन पहले गुरुवार को बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में अलग अलग जगह दबिश दी जाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया उनसे 4 पेटी देशी मदिरा एवं लगभग 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी ।
आज की कार्यवाही में समस्त आबकारी अधिकारी/स्टाफ उपस्थित रहा ।आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल ने बताया कि ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow