जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करे, सेवा ही हमारा काम : राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भोपाल अधिकारी जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करे। जनता के फोन उठाएं,उनकी समस्या सुने और समस्या का समाधान करे।…

Mar 7, 2025 - 22:15
 0  2
जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करे, सेवा ही हमारा काम : राज्यमंत्री श्रीमती गौर

जनता-की-समस्याओं-का-त्वरित-निराकरण-करे,-सेवा-ही-हमारा-काम-:-राज्यमंत्री-श्रीमती-गौर

भोपाल
अधिकारी जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करे। जनता के फोन उठाएं,उनकी समस्या सुने और समस्या का समाधान करे। लोगों की सेवा ही हमारा काम है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने शुक्रवार को निवास कार्यालय पर गोविंदपुरा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश अधिकारियों को दिए।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अयोध्या नगर एक्सटेंशन में विकास कार्यों में हो रहे विलंब और अधिकारियों के पास उचित जानकारी नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण के दौरान कोई कठिनाई अथवा समस्या हो तो उन्हें अवगत कराएं। कार्य में लापरवाही नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की सप्लाई का विशेष ध्यान रखें, जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अयोध्या नगर में सीवेज कई जगह सड़कों पर बह रहा है। सीवेज लाइन को दुरुस्त करें और सीवेज के चेम्बर सुधारें।

अयोध्या नगर एक्सटेंशन फेज-5 से लेकर वार्ड 64 और वार्ड 68 की विभिन्न कॉलोनियों में 6 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से पानी सप्लाई और पेयजल कनेक्शन का काम किया जा चुका है। वहीं, नई सीवेज लाइन बिछाने और दुरुस्त करने के कार्य पर 3 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है। इसी तरह सिविल के कार्यों के अंतर्गत पार्कों के सौंदर्यीकरण और सीसी रोड के निर्माण पर 2 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि से विकास कार्य किए जा चुके है। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने, जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
समीक्षा बैठक में श्री उदित गर्ग, श्रीमती उर्मिला मौर्य, श्रीमती छाया ठाकुर, संतोष ग्वाला उपस्थित रहे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow